आगरा। नेशनल इंटरग्रेटिड मेडीकल एसोसिएशन की ओर से हक़ीम अजमल खान के जन्म दिवस पर यूनानी डे का आयोजन जीवनी मंडी स्तिथ होटल केसर किचिन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. डी. एस. वर्मा ने की।
इस मौके पर आयुर्वेद व यूनानी पैथी के चिकित्सा कों द्वारा जटिल रोगों पर यूनानी और आयुर्वेद की दवाओं पर अपने -अपने अनुभव व्यक्त किए साथ ही भारत सरकार द्वारा विभिन्न सर्जरी की जो मान्यता दी गई है। उसको नीमा संगठन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ. धर्म सिंह वर्मा,डॉ. गोविन्द पाल, डॉ.एम.एम.खान डॉ.यदुवीर सिंह ,डॉ. इब्राहीम,डॉ, अश्वनी शर्मा, दिनेश कुमार कुशवाह, डॉ. राशिद ज़मा खान, यूनुस मौजूद रहे।
संवाद:- दानिश उमरी
Digital Varta News Agency