AIMIM ने पंचायत चुनाव की बनाई रणनीति - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

AIMIM ने पंचायत चुनाव की बनाई रणनीति

बांदा (डीवीएनए)। ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) जिला पंचायत चुनाव में अपनी भूमिका निभाएगा। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से गांवों में संपर्क तेज करने को कहा गया है। जिलाध्यक्ष वाजिद अली ने मासिक बैठक में यह बात कही। नए पदाधिकारी भी घोषित किए।
बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन उवैसी के विचारों को आम लोगों तक पहुंचाना है। साथ ही जिला पंचायत चुनाव की रणनीति में जुटना है। बैठक में अध्यक्ष ने सरवर रब्बानी और मो. इम्तियाज चिश्ती को जिला कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत किया। यूथ अध्यक्ष नुसरत खां शीबू ने महासचिव पद पर मो. तौसीफ और नगर अध्यक्ष मो. अतहर को घोषित किया। मो. सईद, आसिफ अली को यूथ सचिव, सानू खां को प्रवक्ता, नफीस खां व मो. शाहिद को संयुक्त सचिव और यूथ कार्यकारिणी में मो. अनस, मो. सलमान खां, आसिफ खां, आदिल वारसी, जीशान मसूदी, शाहिद रब्बानी, मो. आसिफ मतीन मनोनीत किए गए। इन सभी को नियुक्ति पत्र सौंपे गए और स्वागत किया गया।
बैठक का संचालन महासचिव उमैर नदवी ने किया। इरशाद खां, हाफिज कासिम रजा, शराफत अली, मेराज, शहनशाह, तफ्जील आदि शामिल रहे।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...