कासगंज। (डीवीएनए)अज्ञात चोरो द्वारा मलिक मोबाइल सेन्टर ईस्माइलपुर रोड अमीर खुसरो द्वार के पास से शटर काटकर (नकब) चोरी की गयी थी । जिसके सम्बन्ध मे वादी मोहम्मद साजिद की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 45/2021 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत किया गया था तथा मौके से पुलिस द्वारा शटर काटने मे प्रयुक्त ऑक्सीजन सिलेण्डर बरामद किया गया था ।
उक्त घटना को एक चुनौती के रुप मे लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर कासगंज आर0 के0 तिवारी के नेतृत्व मे एस ओ जी व स्थानीय पुलिस की टीमें गठित की गयी थी । टीमो द्वारा किये जा रहे।
सार्थक प्रयासो के क्रम मे मुखविर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अमापुर तिराहे से मण्डी की तरफ से अभियुक्तगण अरमान पुत्र चमन खाँ व आकिल पुत्र नौशे को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से मलिक मोबाइल सेन्टर से चोरी गये मोबाइलो मे से 28 मोबाइल बरामद किये गये है ।
अभियुक्तो द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि ईस्माइलपुर रोड पर अमीर खुसरो द्वार के पास स्थित मलिक मोबाइल सेन्टर मे चोरी करने हेतु हमने गैस कटर से शटर काटकर चोरी की थी तथा जल्दबाजी मे मौके पर शटर काटने मे प्रयुक्त ऑक्सीजन सिलेण्डर छोडकर भाग गये थे ।
संवाद:- नूरुल इस्लाम
Digital Varta News Agency