जनगणना 2021 की तैयारियां तेज - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

जनगणना 2021 की तैयारियां तेज

आगरा (डीवीएनए)। (डीवीएनए)आयुक्त एवं निदेशक जनगणना उत्तर प्रदेश नरेंद्र शंकर पांडेय ने मंगलवार को सर्किट हाउस में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जनगणना-2021 की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) योगेन्द्र ने जनगणना-2021 के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों यथा- विशेष चार्ज, नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स, फील्ड ट्रेनर्स, सुपरवाइजर एवं प्रगणक आदि की जानकारी दी गयी, जिस पर आयुक्त एवं निदेशक जनगणना ने कहा कि सभी तैयारियाँ सुनिश्चित कर ली जाये। जिससे सरकार द्वारा निर्देश प्राप्त होने पर जनगणना की कार्यवाही सुगमता पूर्वक शीघ्रता से शुरू की जा सकें।
आयुक्त एवं निदेशक ने जनपद में जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण में प्रगति कम होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि सरकारी चिकित्सालयों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों एवं नर्सिंग होंम में पैदा होने वाले बच्चों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित हो सके। इसके लिये विस्तृत कार्ययोजना बनायी जाय।
उन्होंने कहा कि मृत्यु पंजीकरण के लिये शमशान घाटों आदि से भी सम्पर्क कर शत-प्रतिशत पंजीकरण की कार्यवाही की जाय।
बैठक में सहायक निदेशक जनगणना निदेशालय, उ0प्र0 शशिकान्त यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधकारीगण उपस्थित थे।
संवाद दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...