UP: एक दिन में 1,11,743 सैम्पल की हुई जांच, मिले 5,682 एक्टिव मामले - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

UP: एक दिन में 1,11,743 सैम्पल की हुई जांच, मिले 5,682 एक्टिव मामले

लखनऊ (डीवीएनए)। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज लोकभवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,11,743 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,77,69,217 सैम्पल की जांच की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 247 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 5,682 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 1556 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5,85,747 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी प्रतिशत 97.61 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,84,492 क्षेत्रों में 5,10,084 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,05,810 घरों के 15,25,61,962 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि कल प्रदेश में 2076 सत्र चलाये गये थे इनमें 1,68,834 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। कल प्रदेश में 74.43 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि अगला चरण 04 व 05 फरवरी को होगा, जिसमें छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मी का टीकाकरण किया जायेगा। 05 फरवरी को ही फ्रंट लाइन कर्मियों को भी कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 11, 12 और 18 फरवरी में ही फ्रंट लाइन कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन का प्रथम डोज पूरी कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 4,63,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया है।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...