बांदा (डीवीएनए )। डीएम आनन्द सिंह अवैध बालू खनन एंव परिवहन खिलाफ माफियाओं को हरी झंडी दिखाने वाले आस्तीन के सापों की तलाश शुरू कर दी है। वह आस्तीन के सापों को कुचलने का इशारा देनें वाला जैसा काम को अंजाम भी देनें के संकेत देनें से लगे है।
पैलानी तहसील हो या नरैनी तथा बांदा सदर क्षेत्र की मौरंग खदानेंसब पर वह सतर्कता बरत रहे है। पैलानी औऱ नरैनी क्षेत्र की खदानों से अवैध खनन और ओवर लोड परिवहन की आवाज हमने उठाई। खबर का असर दिखा। डीएम आनन्द सिंह नें खबर का संज्ञान लिया। उसका असर यह रहा की सीमावर्ती मध्य प्रदेश सहित जनपद की खदानों से बालू के ओवरलोड ट्रकों की बेरोकटोक धमाचौकड़ी पर शिकंजा कसा जा रहा है।
उधर, बदनाम खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने नरैनी क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा अलग-अलग डंप की गई 1212 घन मीटर बालू सीज की है। जनपद में अधिकारियों का भ्रमण लगभग रोजाना हो रहा है। उनके वाहनों के सामने से ही ओवरलोड ट्रक गुजर रहे हैं। यह तमाशा देख डीएम सख्ती में हैं। पैलानी पर भी विशेष निगाह रखी जायेगी।बांदा-बिसंडा औऱ पैलानी मार्ग में ओवरलोड डंपर और ट्रकों की लंबी लाइन लगती हैं। अब यह निगहवां होगी।
उधर, नरैनी में राजस्व विभाग और खनिज विभाग की टीम ने नरैनी क्षेत्र के बिल्हरका गांव में 17 स्थानों पर अवैध रूप से डंप बालू को सीज किया है। इसमें कई डंप मात्र नौ या 15 घन मीटर बालू के हैं। खान निरीक्षक का कहना है कि इन सभी के विरुद्ध नरैनी कोतवाली में खनिज अधिनियम व आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सीज की गई डंप बालू में कमल सिंह, जगतपाल सिंह, अरविंद सिंह, धीरज सिंह 9-9 घन मीटर, छुट्टन सिंह 15 घन मीटर, हर प्रसाद 18 घन मीटर, रामबहादुर सिंह 54 घन मीटर, इंद्रपाल सिंह व रंजीत सिंह 45-45 घन मीटर, कुंवर पाल सिंह, नंदकिशोर, दिनेश सिंह, जयपाल सिंह व जगतपाल सिंह 30-30 घन मीटर, इंद्रपाल सिंह 24 घन मीटर, जयराम, शिवराम, अमर सिंह, जयकरन सिंह, बलराम और रामचंद्र (सगे भाई) 450 घन मीटर, रामनरेश सिंह 345 घन मीटर, बाबू 30 घनमीटर शामिल हैं। खनिज अधिकारी के मुताबिक इन सभी डंप को सीज करके करतल चौकी प्रभारी की सुपुर्दगी में दिया गया है।
संवाद ,विनोद मिश्रा