ये है सरकार अस्पताल का हाल, स्वास्थ्य सेवाओं के साथ हो रहा खिलवाड़ - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

ये है सरकार अस्पताल का हाल, स्वास्थ्य सेवाओं के साथ हो रहा खिलवाड़

लखीमपुर खीरी डीवीएनए। इंसानियत और मानवता को झकझोर देने वाली यह तस्वीरें जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी की हैं। यहां मरीजों के लिए स्ट्रक्चर मुहैया नहीं हैं।

अंधे बहरे सिस्टम को मुंह चिढ़ाती यह तस्वीरें लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ हो रहे खिलवाड़ को स्वयं चीख चीख कर बयां कर रही हैं।

तीमारदारों को अपने मरीजों को ले जाने के लिए या तो उन्हें गोद में उठाकर ले जाना पड़ता है या फिर स्ट्रक्चर को हाथों में लादकर।

आज कुछ तस्वीरें सामने आई जहां मासूम बेटियां अपने पिता को स्ट्रेचर पर लिटा कर उन्हें ले जा रही थी। तो उधर से एक बूढ़ा बाप अपने बीमार बेटे को उपचार के लिए ले जा रहा था यह नजारा देखकर हर कोई हैरान था।

फिलहाल लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं स्वयं वेंटीलेटर पर पहुंच गई है।

ऐसे में बड़ा सवाल है कि इस तरीके का खिलवाड़ रहा तो फिर स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर कैसे आएगी।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...