गर्म कपड़े एवं आवश्यक वस्तु दान शिविर का हुआ आयोजन - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

गर्म कपड़े एवं आवश्यक वस्तु दान शिविर का हुआ आयोजन

आगरा डीवीएनए। भारत विकास परिषद समर्पण की ओर से गर्म कपड़े एवं आवश्यक वस्तुओं का वितरण शिविर श्रीराम आइस एवं कोल्ड स्टॉरिज ग्राम तेहरा ग्वालियर रोड पर लगाया गया।

जिसमें आसपास के गाँव की लगभग चार सौ महिलाओं एवं कन्याओ को रोज़ की अवशकताओ की सामग्री जिसमें गर्म कपड़े, जूते, घर का सामान, चादर, खिलोने, पुरूषों के कपड़े आदि का वितरण समर्पण परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ तरुण शर्मा, ब्रज प्रांत अध्यक्ष विनय सिंह तथा ज़िला चेरमैन मुकेश मित्तल रहे।

संस्था के बालिका सप्ताह के अंतर्गत गाँव की बालिकाओं को गुड़ चना भी वितरित किया गया । कार्यक्रम के संयोजक जगदीश मित्तल व साधना मित्तल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अखिलेश भटनागर ने की एवं संचालन सचिव राहुल वर्मा ने किया। व्यवस्थाएँ वित्त सचिव सौरभ गोयल ने संभली। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आनंद शंकर शर्मा, संदीप मित्तल, दीप सिंघल, विमल मित्तल, विशाल सक्सेना, प्रशांत गुप्ता, नवनीत गर्ग, आयुषी राठोर, उमेश गोयल, पूजा आदि मौजूद रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...