खेत में लगे सबमर्सिबल से सामान चोरी का आरोपी गिरफ्तार - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

खेत में लगे सबमर्सिबल से सामान चोरी का आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। खेत पर लगी समरसेबिल से कीमती सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली क्षेत्र के पसियापुरा पदार्थ निवासी पूरन सिंह पुत्र नौबत सिंह ने बीते मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कहा था कि मेरे खेत पर लगे समरसेबिल का कीमती सामान अज्ञात चोर 18 जनवरी 2021 की रात्रि चोरी कर ले गए। समाधान दिवस में सीओ ने कोतवाली पुलिस को अज्ञात चोरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को आदेश दिए थे जिसपर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में नगर की लल्ला कालोनी निवासी शकील पुत्र वाहिद को रामुवाला गनेश की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर उसके पास से सबमर्सिबल का पाइप बरामद कर उसका चालान किया है।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...