घर घर पहुंचाएं प्रियंका गांधी का संदेश: अनीस खान - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

घर घर पहुंचाएं प्रियंका गांधी का संदेश: अनीस खान

सुल्तानपुर (डीवीएनए)। न्याय पंचायतों पर अध्यक्षों के सम्मान व कैलेंडर वितरण अभियान की शुरुआत प्रतापपुर कमाईचा ब्लॉक के ईशीपुर की बैठक के साथ शुरू हुई । यहां आए हुए कमेटी के कार्यकर्ताओं ब्लॉक के पदाधिकारियों व सामान्य जनता को प्रियंका गांधी के संदेशों का कैलेंडर वितरण कराया गया।

कार्यक्रम में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा प्रियंका गांधी के सिपाही के रूप में आप सब का मनोनयन किया गया है । आप सब गांव-गांव में संगठन खड़ा करने के लिए पार्टी की मदद में जुट जाइए । आज पूरे देश में जो नफरत और बंटवारे का माहौल चलाया जा रहा है उसके खिलाफ आपको गांव-गांव लोगों को समझाना होगा । अराजकता के खिलाफ आपको लड़ाई लड़नी होगी और मजबूत संगठन बनाकर गांव से लेकर देश की संसद तक कांग्रेस का परचम लहराना होगा।

जिला समन्वयक अनीस खान ने कहा सभी पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई उनकी मेहनत से प्रदेश भर में जिला संगठन बनाने के रूप में अग्रणी रहा है । ग्राम पंचायतों में भी संगठन बनाने में यही गति बरकरार रहनी चाहिए।

वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी ने कहा संगठन सृजन अभियान में पूरे प्रदेश में सबसे पहले प्रतापपुर कमाईचा ब्लॉक में संगठन बना और न्याय पंचायत अध्यक्षों व कमेटी की पहली बैठक प्रतापपुर को कराने का श्रेय मिल रहा है । यह बहुत ही खुशी की बात है उन्होंने गांव-गांव 11 सदस्यी संगठन बनाकर पार्टी को और मजबूत करने की बात कही।

कार्यक्रम को ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला , अनिल सिंह , सभासद राजदेव शुक्ला ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक के प्रभारी व जिला सचिव जनार्दन शुक्ला ने किया । यहां आए हुए सभी पदाधिकारियों को प्रियंका गांधी के संदेशों वाला कैलेंडर वितरित किया गया । यहां प्रमुख रूप से कोइरीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश मिश्र खन्ना , रामरक्षा तिवारी , जिला सचिव ब्लॉक प्रभारी अतहर नवाब , रामकरण पांडेय , जयंत सिंह , राधेश्याम यादव , राजित राम तिवारी , भैया लाल , लालमणि पांडेय , मोती बाबा , विनय तिवारी , जयप्रकाश सिंह , अखंड प्रताप सिंह , उमाकांत मिश्र , चंद्रभान सिंह , खिलाड़ी राम , मनोज पाल , अवधेश मिश्रा , रमेश चंद्र तिवारी , महावीर मौर्या , अल्ताफ , श्रीराम यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
संवाद , अज़हर उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...