खेत पर सो रहे दो किसानों को गोलियों से भून उतारा मौत के घाट - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

खेत पर सो रहे दो किसानों को गोलियों से भून उतारा मौत के घाट

बिजनौर (डीवीएनए)। बीती रविवार की रात करीब 10 30 बजे जनपद बिजनौर के मंडावर थानाक्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर गैराबाद के जंगलों पर डेरे में सो रहे हैं एक बुजुर्ग अजीज वल्द लतीफ उम्र 80 साल और उसी के पास सो रहे हैं शान मोहम्मद वल्द लतीफ खां उम्र 25 साल निवासी दाबकी खेड़ा (उत्तराखंड) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस कप्तान ने मीडिया को बताया कि हत्या को बूटा सिंह पुत्र तराना, तराना पुत्र कालाराम, प्रकाश पुत्र निहाल, दिलबाग पुत्र जसवंत, मनजीत पुत्र कुलवंत निवासी गण बढ़ीवाला थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर ने की है, बताया जाता है कि अजीज गंगा के क्षेत्र में डेरा बनाकर खेत की रखवाली करता है जबकि शान मोहम्मद अजीज के पास सो रहा था सुबूत मिटाने के मकसद से शान की भी हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि हत्या की मुख्य वजह जमीन को लेकर चल रहे विवाद और पुरानी रंजिश और मुकदमेबाजी है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
संवाद इल बाबू अंसारी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...