गाजीपुर डीवीएनए। कोतवाली थाना क्षेत्र से लगे टैक्सी स्टैंड रजदेपुर मुहल्ले से होकर बलिया छपरा रेल पटरी पर देर रात रेलगाड़ी की चपेट मे आकर महिला की मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले गयी। जीआरपी के मौजूदा प्रभारी जोखन यादव ने बताया कि महिला के शिनाख्त का प्रयास लगातार किया जा रहा है लेकिन कामयाबी नही मिल पा रही है।
उन्होने बताया कि महिला डबल साड़ी पहने हुए थी. साथ ही शव के पास पड़े एक जोडी चप्पल का साइज तो सेम है लेकिन दोनो अलग रंग की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला विक्षिप्त हो सकती है जो इलाके मे कुछ दिनों से घूम रही थी जो तकरीबन 50/60 साल की बुज़ुर्ग थी। जीआरपी की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संवाद राकेश पाण्डेय