अमेठी(डीवीएनए ):जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो पूर्व प्रधान का शव नहर किनारे मुँह के बल पड़ा मिला।जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और शव को कब्ज़े में ले लिया।
मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के मुकंद रमई गांव का है। जहां 64 वर्षीय पूर्व प्रधान जागेश्वर वर्मा देर रात शौच के लिए घर से निकले थे।काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका। जब सुबह शौच को जा रहे ग्रामीणों ने नहर किनारे जागेश्वर वर्मा का शव औंधे मुंह पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के भेजा और विधिक कार्यवाही में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक परिजनों ने गाँव के कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।बताया जा रहा है कि मृतक जागेश्वर वर्मा भाजपा कार्यकर्ता थे। वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि परिजनों द्वारा कुछ नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम बना कर शीघ्र ही गिरफ्तारी के लिए निर्देशित कर दिया गया है। इस घटना का शीघ्र ही खुलासा करते हुए निष्पक्ष व कड़ी कार्यवाही की जाएगी।मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने मृतक के परिजनों से फोन पर बात किया और न्याय का भरोसा दिलाया है।
संवाद:राम मिश्रा