अज्ञात वाहन बाइक सवार को ठोकर मार हुआ फरार, बाइक सवार की हालत गम्भीर - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

अज्ञात वाहन बाइक सवार को ठोकर मार हुआ फरार, बाइक सवार की हालत गम्भीर

सिसवा बाजार-महराजगंज (डीवीएनए)। सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर ग्राम अमडीहा के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार सड़क पर लगभग आधे घंटे तक छटपटाते रहा, लोग एंबुलेंस 108 को मिलाते रहे लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला, फिर टेंपो से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां हालत चिंताजनक होने के नाते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय राजेश पुत्र भुल्लन जो सबया के निवासी हैं अपनी बाइक से सिसवा से सबया अपने घर की तरफ जा रहे थे की निचलौल की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन जिसे लोग बोलेरो बता रहे हैं, जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गई, इस टक्कर के बाद बाइक सवार राजेश सड़क पर गिर गए और छटपटाने लगे, वहां से लोग डायल 108 एंबुलेंस को फोन कर रहे थे लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, लगभग आधे घंटे तक प्रयास के बाद नतीजा शुन्य निकलने पर लोग टेंपो की सहायता से घायल राजेश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...