देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आए स्कूली बच्चे - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आए स्कूली बच्चे

कासगंज। (डीवीएनए) अमांपुर में 72 वां गणतंत्र दिवस के मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चो में खूब जोश और उत्साह दिखा। इस दौरान सड़कों, बाजारों, गली-मोहल्लों में भी तिरंगे को लेकर बच्चों और युवाओं में खुमारी देखने को मिली। स्कूल बंद होने के कारण साइकिलों में तिरंगा लगायें भारत माता के जयकारों के साथ नन्हे मुन्ने बच्चे देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आये। 
विभिन्न स्थानों पर देशभक्ति के तराने गूंजते रहे। बाजार भी तरंगों से पटा हुआ दिखा। जगह-जगह बूंदी के स्टोल लगे नजर आये। बच्चे और युवा स्कूल एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए तिरंगा झंडा, बल्कि टोपियां, टीशर्ट, हाथों में पहनने वाले तिरंगा रबड़ बैंड एवं रिबन आदि की खरीदारी कर रहे थे।
 इस मौके पर पूरा कस्बा देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद सिंह, कस्बा ईचार्ज परवेन्द्र सिंह, एसआई बलवीर सिंह, एसआई जाहिद अली, मय पुलिस बल के तैनात रहे।

संवाद:- नूरुल इस्लाम

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...