एम्बुलेंस का कांच तोडकर मारपीट का आरोपी गिरफ्तार - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

एम्बुलेंस का कांच तोडकर मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद (डीवीएनए)। जानवी पत्नी किशन सिंह निवासी काशीरामनगर हड्डी मील थाना मझोला मुरादाबाद ने द्वारा वादिनी व उसके पति के साथ मारपीट करना तथा ऐम्बुलेंस मे ले जाने के दौरान एम्बुलेंस का कांच तोडकर मारपीट व गाली गलोच करने के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर तहरीर दी, जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 1509/20 धारा 147, 323, 341, 427, 307 व 3(2)5, 3(2)5क एससी एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया ।
उक्त के क्रम में आज उ0नि0 श्री जय प्रकाश थाना सिविल लाइन ने मय हमराही पुलिसबल वांछित अभियुक्त आकाश उर्फ पिल्ला पुत्र चरण सिंह निवासी काशीराम नगर हड्डी मील के पास थाना मझोला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया ।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...