लाल सोना पर डकैती: ओवरलोडिंग में फिर पकड़े गए तीन दर्जन बालू ट्रक - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

लाल सोना पर डकैती: ओवरलोडिंग में फिर पकड़े गए तीन दर्जन बालू ट्रक

बांदा डीवीएनए। जिले में लाल सोना पर डकैती लगातार जारी है। छापामारी अभियान के बावजूद लाल बालू के काले कारोबारी भी नियमों को ढेंगा दिखा रहे हैं। तमाम खनन पट्टाधारी बगैर रवन्ने के परिवहन कराने से बाज नहीं आ रहे। इस काले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एक बार फिर खनिज विभाग और प्रशासनिक टीम ने कई क्षेत्रों मे छापामारी कर तीन दर्जन से ज्यादा ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को पकड़ लिया। सभी ट्रकों की बालू खाली कराकर उन्हें सम्बन्धित थाना पुलिस के हवाले किया गया है।
गौरतलब हो कि जिले में मची बालू लूट के बीच खनन पट्टाधारक व बालू माफिया एनजीटी और शासनदेशों का उल्लंघन कर बालू खनन कराने में जुटे हैं। ऐसे खनन पट्टाधारक किसी भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ज्यादातर बालू खदानों से बगैर रवन्ने के ओवरलोड ट्रक निकाले जा रहे हैं। इस कालाबाजारी को रोकने के लिए खनिज विभाग और प्रशासनिक टीम लगातार कार्यवाहियां कर रही है लेकिन खनिज कारोबारी बाज नहीं आ रहे। बालू की कालाबाजारी को रोकने के लिए सोमवार को खनिज विभाग और प्रशासनिक टीम ने एक बार फिर छापामारी की। डीएम के निर्देश पर खान निरीक्षक ने मरौली खादर खण्ड संख्या 2 साहू इलेक्ट्रिकल्स स्टोर बड़ीहाट महोबा के रास्ते पर 3 ओवरलोड ट्रक और मरौली खादर खण्ड संख्या 4 बीपी कांस्ट्रक्शन में 2 ट्रकों को बिना वैध परिवहन प्रपत्र के ओवरलोडिंग में पकड़ा है। इन ट्रकों को मटांैध थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इन पट्टाधारकों के खिलाफ भी नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। उधर, प्रशासनिक टीम ने मरौली खादर के खण्ड संख्या 2, 3 व 4 की जांच की। जांच के दौरान खदान के धरमकांटे के पीछे 10, 13 और 8 ओवरलोड ट्रक पाए गए। इन ट्रकों को मौके पर ही खाली करा दिया गया। खनिज अधिकारी सुभाष सिंह का कहना है कि ओवरलोडिंग किसी भी हाल में नहीं होने दी जाएगी। दोषी पाए जाने वाले खनन पट्टाधारकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
अवैध परिवहन की कार्यवाही में पकड़े गए मरौली खादर खण्ड संख्या 2 के साहू इलेक्ट्रिकल स्टोर के खनन पट्टाधारी ने नगर मुख्यालय में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को सारी बागडोर सौंप रखी है। यह सपा नेता खनन के नियमों का उल्लंघन कर राजनीति के जरिए खुलेआम ओवरलोडिंग करा रहा है। सूत्रों का कहना है कि यह नेता खुद के सम्बन्ध पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से जोड़कर बताता है। अधिकारियों और खनिज विभाग पर धौंस जमा कर बालू की कारोबारी में आड़े न आने की धमकी देता है।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...