आगरा। (डीवीएनए) सर्द मौसम के चलते सोमवार सुबह की अपेक्षा दिन में कुछ राहत महसूस की गईं। दोपहर को धूप भी निकली ठंडी हवाओं में से भी लोग बचे रहे।
लेकिन दिन ढलते सर्दी में इज़ाफा हो गया। गलन वाली सर्दी ने लोगों के हाड़मांस को हिला कर रख दिया। कपकपाहट के साथ लोग अलाव जलाकर खुद को राहत देते नजर आए। सड़क किनारे अलाव जलते देखे गए। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को धूप निकलेगी। गणतंत्र दिवस पर अच्छा मौसम रहेगा। लोग अपने राष्ट्रीय पर्व को हर्ष और उल्लास से मना पाएंगे।
संवाद:- दानिश उमरी
Digital Varta News Agency