पोक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

पोक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल

महराजगंज (डीवीएनए)। कोल्हूई थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में देवेन्द्र प्रताप पुत्र संतराम निवासी मधुबनी थाना चैक महराजगंज को कोल्हूई तिराहे से कोल्हूई पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया।
विगत वर्ष मु0अ0 स0192/20धारा363/366/376 भा0 द0वि0 व 16/17 पास्को एक्ट तहत देवेन्द्र प्रताप के विरुद्ध कोल्हुई थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। कोल्हुई पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद हल्का न0 3 की नाबालिग 17 वर्षीय बालिका को बरामदगी में लगी थी। जिसे देवेन्द्र प्रताप के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय के शुपुर्द कर दी।
संवाद विनोद सोनी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...