नये मतदाता डाउनलोड कर लें अपना ई-मतदाता पहचान पत्र - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

नये मतदाता डाउनलोड कर लें अपना ई-मतदाता पहचान पत्र

कासगंज(डीवीएनए ) : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ई-मतदाता फोटो पहचान पत्र-ई ईपिक का शुभारंभ किया गया है।
नये मतदाता ई-ईपिक आयोग की वेबसाइट वोटर पोर्टल डाॅट ईसीआई डाॅट जीओवी डाॅट इन अथवा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप से डाउनलोड कर लें।

नये पंजीकृत मतदाता, जिनका मोबाइल नम्बर ई-रोल में है उन्हें 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक ई-ईपिक डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है। अन्य मतदाता ई-केवाईसी पंजीकरण के पश्चात ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। ई-केवाईसी पंजीकृत कराने के लिये मतदाता को अपने तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर अपने फोटो प्रूफ के साथ मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कराना होगा।
संवाद , नूरुल इस्लाम

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...