कासगंज(डीवीएनए ) – जनपद की सहावर नगर पंचायत की चेयरमैन जाहिदा सुल्तान व मुईर अहमद खान उर्फ छुट्टू मियां ने फर्रुखाबाद में चल रहे सपा के तीन दिवसीय कार्यशाला में पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी की सक्रिय राजनीति में उतरने का फैसला किया है।
बताते चलें कि जाहिदा सुल्तान का परिवार पूर्व में कांग्रेस की केन्द्रीय राजनीति में सक्रिय रूप से जुड़ा रहा है। पिता मलिक मोहम्मद मुशीर अहमद ख़ां कांग्रेस से एटा लोकसभा से सांसद रहे। उनको इंदिरा गांधी का राइट हैंड भी बोला जाता था। कुछ समय पूर्व बड़ी बहन नादिरा सुल्तान उर्फ बिटिया ने समाजवादी पार्टी में शामिल होकर पूरे परिवार को समाजवादी पार्टी में लाने का संकेत दे दिया था। इसी क्रम में चेयरमैन जाहिदा सुल्तान व उनके भाई मुईर अहमद खान उर्फ छुट्टू मियां ने फर्रुखाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर सपा की सदस्यता ग्रहण कर चेयरमैन जाहिदा सुल्तान व मुईर अहमद खान उर्फ छुट्टू मियां ने 22 में बाइसिकल की तैयारी शुरू कर दी है।
संवाद , नूरुल इस्लाम