आगरा। (डीवीएनए) 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयुक्त सभागार में कमिश्नरी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मण्डलायुक्त अमित गुप्ता द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गई। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट अरूण कुमार यादव की अध्यक्षता में सदर तहसील में आज 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी। इस मौके परसिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का पूरे उत्साह के साथ आयोजन वर्ष 2011 से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिये हैं। उनको मतदान के लिये जागरूक किया जाय। इसके साथ ही नये वोटर्स को वोटर कार्ड वितरण किये गये तथा जो लोग चुनाव में अच्छे कार्य किये थे। उनको जिला प्रशासन की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह, तहसीलदार सदर प्रेमपाल सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
संवाद:- दानिश उमरी
Digital Varta News Agency