मुरादाबाद (डीवीएनए)। तीन बच्चो की मां सहित दो महिलाएं एक युवक के प्यार से कोतवाली में निकाह की जिद पर अड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ले के युवक का तीन बच्चो मां से काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विवाहिता के पति को जब पत्नी की प्रेमी कहानी का पता चला तो उसने विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। इस दौरान युवक की एक और युवती से आंख लड़ गई। युवक ने दोनो को अपनी प्रेम जाल में फंसा कर पागल कर दिया। दो महिलाएं युवक को पाने के लिए बेचैन रहने लगी। तीन बच्चो की मां ने युवक से निकाह को लेकर कोतवाली में डेरा डाल दिया।
तभी दूसरी महिला भी कोतवाली पहुंच गई। पुलिस ने प्रेमी युवक को कोतवाली में बुला लिया। जहां दोनो महिलाएं प्रेम युवक से निकाह की जिद पर अड़ गई। विवाहिता सहित दोनो महिलाएं युवक को पाने के लिए दो दिन कोतवाली में दिन निकलते पंहुच जाती है। जबकि तीन बच्चो की मां का आरोप है कि प्रेमी युवक के चक्कर में मेरे पति ने मुझे तीन तलाक दे दिया है। दोनों महिलाएं प्रेमी युवक को पाने के लिए बैचेन है और कोतवाली में डेरा डाले हुए है। दो महिलाओ का एक प्रेमी होना नगर व क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
Digital Varta News Agency