अमेठी डीवीएनए। जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गाजनपुर गांव में रास्ते के विवाद में दो पक्ष आमने सामने हो गए। सोमवार की सुबह हुए इस विवाद में दोनों पक्षों में चटकी लाठियों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी भेजवा कर मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाजनपुर गांव में बब्बन और दुर्गा प्रसाद के बीच रास्ते का विवाद है। सोमवार की सुबह इसी रास्ते के विवाद में शुरू हुई मामूली कहा सुनी देखते ही देखते बड़े विवाद में बदल गयी। दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर लाठियां लेकर टूट पड़े।
इस घटना में दोनों पक्षों के दुर्गा प्रसाद, नन्हेलाल, जगपता सहित करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए असप्ताल भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घायलों का मेडिकल करा कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
संवाद राम मिश्रा