बिजलीकर्मियों पर घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप, लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

बिजलीकर्मियों पर घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप, लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मुरादाबाद डीवीएनए। ठाकुरद्वारा में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर घर में घुसकर लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसका वीडियो भी सामने आया है। उधर विभाग आरोपों को सिरे से नकार रहा है।

शुक्रवार को बिजली विभाग की टीम चेकिंग के लिए मोहल्ला अंसारियान में थी। इसी बीच हंगामा होना शुरू हो गया। कुछ लोगों ने एसडीओ समेत बिजलीकर्मियों पर 50 हज़ार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। हंगामा बढ़ा और मोहल्ले के लोगों के ने बिजलीकर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। जान बचाकर भाग रहे कर्मचारियों को लोगों ने काफी दूर तक दौड़ा-दौड़कर पीटा। इसकी वीडियो भी सामने आयी है।

पुलिस को दी गयी तहरीर में बिजली कर्मियों पर 50 हज़ार रूपये रिश्वत मांगने, डराने धमकाने, लड़कियों के साथ अश्लील हरकत, मारपीट और कपड़े फाड़ देने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

एसडीओ गौरव प्रकाश ने कहा कि बिजली चोरी रोकने पर झगड़ा किया गया है। पुलिस साथ में थी, छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप बिलकुल झूठे हैं। हमने कनेक्शन काट दिया है, जुर्माना भी लगाया जाएगा।
संवाद यामीन विकट

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...