आगरा।(डीवीएनए) सुबह सर्द मौसम के बीच कस्बा शमसाबाद में पत्रकार एवं पुलिस एकादश के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया है।जिसमें दोनों टीमों ने जमकर प्रदर्शन किया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने अपना लक्ष्य निश्चित किया।
उसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए। कप्तान भानु सिकरवार की टीम ने ज़ोरदार बल्लेबाज़ी करते हुए जीत हासिल की।आयोजन समिति की ओर से टीम के कप्तान की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैच के रोमांच को देखते हुए देखने वालों की भीड़ लगी रही। कई घंटों के इस मुकाबले ने पुब्लिक के दिलों की जीत किया। कप्तान भानु सिकरवार की टीम ने अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए। जल्दी ही लक्ष्य को प्राप्त कर किया।।
संवाद:- दानिश उमरी