मथुरा। (डीवीएनए) हार्दिक गज्जर प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म अतिथि भूतों भव की शूटिंग मथुरा में शुरू हुई। शूटिंग के पहले दिन मथुरा के मुख्य बाज़ार में कुछ सीन शूट किये गए। दोपहर बाद शूटिंग शुरू हुई जो देर शाम तक जारी रही। अपने चहेते अभिनेता जैकी श्रॉफ़ की एक झलक देखने के लिए उनके दीवानों की भीड़ सेट पड़ जमी रही।
फ़िल्म के बारे में और जानकारी देते हुए रामा प्रोडक्शन से लाइन प्रोड्यूसर मनोज शर्मा और तलत उमरी ने संयुक्त रूप से बताया कि ये एक कॉमेडी फिल्म में जिसमें जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। लोगों को फ़िल्म खूब पसंद आएगी। शूटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
मथुरा में मुख्य कृष्णा मार्किट , गोकुल, घाट के अलावा आस -पास के इलाकों में भी सीन फिल्माये जायेंगे। इसके अलावा आगरा में भी शूटिंग की जायेगी।
संवाद:- दानिश उमरी
Digital Varta News Agency