मुरादाबाद डीवीएनए। ठाकुरद्वारा में विद्युतकर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने युवती को अंतरिम जमानत दे दी।
ठाकुरद्वारा के मोहल्ला अंसारियान एक मीनार मस्जिद के निकट शुक्रवार को पुलिस प्रवर्तन दल की टीम के साथ चेकिंग के दौरान हुई मारपीट के बाद विजलीकर्मी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
बताते चलें कि चेकिंग के दौरान लोगो ने घर मे घुसने का विद्युत टीम पर आरोप लगाते हुए विद्युत टीम के एक कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। मामले में मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने सुबह होते ही एक युवती सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
आरोपी पक्ष के एडवोकेट नदीम सिद्दीकी ने हमें जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय ने आरोपी युवती की ज़मानत मंजूर कर ली। जबकि बाकी आरोपियों को जेल भेज दिया है। कोर्ट ने बिजली विभाग को फटकार लगाते हुए कहा कि बिना सर्च वारंट के किसी के घर में नहीं घुस सकते हैं।
एसडीओ गौरव प्रकाश ने हमें बताया कि- मामले में दो अरेस्ट हुए हैं। जमानत का हमें कोई आईडिया नहीं है।
संवाद यामीन विकट
Digital Varta News Agency