कल किसान आंदोलन में किसान की मौत, अंतिम संस्कार में पहुंचे आप नेता - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

कल किसान आंदोलन में किसान की मौत, अंतिम संस्कार में पहुंचे आप नेता

रामपुर डीवीएनए। 26 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले नवरीत सिंह का आज बेहद गमगीन माहौल में अपार भीड़ के सामने अंतिम संस्कार किया गया। जहां दुखी रिश्तेदारों, आम जनता और अनेक राजनैतिक लोगों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।

दुख के इस समय में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला ने अपनी टीम के साथ अंतिम संस्कार में पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त की।

फैसल खान लाला ने मृत देह को कंधा देकर इस दुनिया से अंतिम यात्रा में सहयोग किया।

इस मौके पर फैसल खान लाला ने परिवार की बात आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से फोन पर कराई सांसद संजय सिंह ने फोन पर ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर फैसल खान लाला के साथ जिला अध्यक्ष अंसार अहमद, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष एमडी कादरी, जिला अध्यक्ष महिला विंग नरगिस खान, विधानसभा अध्यक्ष महसरा मुखतार,  विधानसभा सचिव महबूब जहां, संजीव कुमार, सग़ीर अहमद, इकरा खान, मामून खान, प्रमोद वर्मा, आदि लोगों मौजूद रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...