राम मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम समाज भी कर रहा है निधि समर्पण - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

राम मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम समाज भी कर रहा है निधि समर्पण

आगरा((डीवीएनए )। श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए चलाये जा रहे । निधि समर्पण अभियान में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। हिन्दू धर्म के अलावा मुस्लिम समाज के लोग भी इस अभियान में सहयोग कर एक अच्छा संदेश प्रसारित कर रहे हैं। साथ ही ताजनगरी की गंगा जमुनी तहज़ीब को बरकरार रखकर आपसी भाई चारे की मिसाल पेशकर रहे हैं।
इसी क्रम में मंगलवार अशफाक सैफी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश को उनके मित्र बली खान ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए स्वेच्छा से निधि समर्पण किया। उनके इस कार्य की प्रशंसा करते हुए अशफ़ाक़ सैफ़ी ने बताया कि एक अच्छी पहल है। मन्दिर निर्माण के लिए सभी एक मत हैं। यह समर्पण उसका उदाहरण हैं। सभी को इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए।
संवाद:- दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...