कासगंज(डीवीएनए ) – कस्बा अमांपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं ग्रमीण इलाकों से भी मरीज यहां आ रहे हैं। डॉ कृष्ण कुमार कटियार ने बताया कि सोमवार को इंजेक्शन रूम में लंबी कतारें लगी रहीं। ओपीडी बंद होने तक करीब 150 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।
कस्बे में बंदरों का आतंक भी कम नहीं
कस्बे में कुत्ते काटने के मामले के साथ ही लोग बंदरों के आतंक से भी परेशान है। कस्बे के शास्त्री नगर, जवाहर नगर, ददवारा, सुभाष नगर, इन्द्रानगर, गांधी नगर, सहित कई ऐसे मोहल्ले है। जहां बंदरों का आतंक अधिक है।अस्पताल की ओपीडी में फिलहाल मरीजों की संख्या ज्यादा नहीं है, मगर एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) लगवाने वालों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को बड़ी संख्या में मरीज एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने अस्पताल पहुंचे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अशीष कुमार ने बताया कि एंटी रेबीज वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। हर जरूरतमंद को इंजेक्शन लगाया जा रहा है।
संवाद , नूरुल इस्लाम