बांदा। (डीवीएनए)उप मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) दिनेश कुमार वर्मा ने यहां रेलवे स्टेशनऔर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान ठंढ के मौसम में अधिकारी पसीना-पसीना हो गये।मेडिकल यान के आपरेशन थिएटर (ओटी) को एयर कंडीशन किया जाएगा। दोपहर झांसी से आई पैसेंजर में लगाई गई विशेष बोगी से आने के बाद एडीआरएम ने कई घंटे निरीक्षण किया।
मेडिकल यान में दवाएं, उपकरण, स्ट्रेचर आदि देखा। मंडलीय चिकित्साधिकारी राहुल उपाध्याय से जानकारी ली। दुर्घटना यान में इलेक्ट्रिक उपकरणों के नियमित सर्विस करने के निर्देश दिए। दोनों वाहनों का ट्रायल भी कराया। रनिंग रूम में लोको पायलटों से उनकी समस्याएं पूछीं।
माल गोदाम को एपैक्स बिछाकर हरा-भरा बनाने के निर्देश दिए। 25 लाख की लागत से बनी अप्रोच रोड देखी। रेलवे कालोनियों से सड़क एक फुट ऊंचा हो जाने पर कालोनियों का नए सिरे से निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
प्लेटफार्म नंबर एक में चल रहे सुंदरीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। आरपीएफ इंस्पेक्टर एके जॉगिड़ को जबरन रेलवे क्रासिंग खुलवाने व गेट मैनों के साथ अभद्रता करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि अगले निरीक्षण में खामियां दूर न हुईं तो कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अतुल यादव, डिवीजन इलेक्ट्रिक इंजीनियर एमएल घोष, मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक प्रिय गौतम, स्टेशन प्रबंधक केके कुशवाहा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक संजय कुमार, टीआई पीके सिंह, केके वर्मा, सीटीआई अजय कुमार, तारिक हुसैन, सगीर सिद्दीकी, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।संवाद:-विनोद मिश्रा