कासगंज। (डीवीएनए)समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुं देवेंद्र सिंह यादव के निर्देशानुसार कस्बा सिढ़पुरा मे आज 22 जनवरी 2021 को सुबह करीब 11 बजे जनसंघर्षों के प्रेरणा पुरुष परम श्रद्धेय छोटे लोहिया मा. जनेश्वर मिश्र जी की 11 वीं पुण्यतिथि सपा नगर कार्यालय, इस्लाम नगर सिढ़पुरा पर वरिष्ठ-जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव की अध्यक्षता मे मनाई गई।
समस्त कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने श्रद्धांजलि देने के उपरांत समाजवादी आंदोलन मे उनके योगदान पर चर्चा करते हुऐ कहा कि उन्होंने छात्र जीवन से ही छात्र युवाओ का नेतृत्व किया और समाजवादी आंदोलनों मे बढचढ कर भाग लिया।
मिश्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे और संस्थापक सदस्य थे । वो कहा करते थे कि “सम्पन्नता और समता लाना ही समाजवाद है, 22 जनवरी 2010 मे उनका दुःखद निधन हो गया। सपा नगर अध्यक्ष डां वाहिद अली, मौ आरिफ भाई, मुफीद अहमद, शादाब सिद्दीकी, हारून सभासद, प्रवीन राठौर, संदीप यादव, बृजनन्दन यादव, वीरेश यादव, गुलफाम अल्वी, मौ जानी, हैदर अली।
शाहनवाज हुसैन, पुष्पेंद्र यादव, आदित्य गुप्ता, रवी गुप्ता, मोनू गुप्ता, ज्याउल हसन, अशोक यादव, अवधेश यादव, दिलदार, सरताज, सोनू सोलंकी, महेश सिंह सोलंकी, ओमप्रकाश कश्यप, यतेंद्र राजपूत, राजू वारसी, अजय यादव, अजयपाल बघेल, मारुफ सैफी, आफाक सैफी, मुस्तकीम, नासिर अली, भोलू खां, इसलेनदर यादव, अकरम शाह, रामू गुप्ता, ओमवीर राजपूत आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुऐ ।
पटियाली नगर में भी पूर्व सांसद कुंवर देवेंद्र यादव के निर्देशानुसार आज सुबह संघर्षों के पेड़ा पुरुष परम सत्य छोटे लोहिया माननीय जनेश्वर मिस्र का 11 वीं पुण्यतिथि नगर में मनाई गई चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शाहिद अली मोनू सक्सेना हिमकत अली आदि लोग उपस्थित थे।
संवाद:- नूरुल इस्लाम
Digital Varta News Agency