आगरा। (डीवीएनए) उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर श्रम विभाग की ओर से संजय प्लेस स्तिथ विकास भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंजीकृत श्रमिकों को हितलाभ का वितरण जनप्रतिनिधियों और सीडीओ जे. रीभा व विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में श्रम विभाग की कुछ योजनाओं के लाभ बांटे गए। जिसमें कन्या विवाह योजना के लाभार्थियों को एक करोड़ पन्द्रह लाख पचास हज़ार, मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना के 40,99,839, चिकित्सा सुविधा योजना के तहत एक करोड़ छियानवें लाख अड़सठ हज़ार, के स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को वितरित किये गए।
प्रोग्राम के बारे में और जानकारी देते हुए मनीष तिवारी बी ओ सी प्रभारी श्रम विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को तीन योजनाओं के हित लाभ सीडीओ और जनप्रतिनिधियों के द्वारा बांटे गए हैं। साथ ही श्रमिकों को पंजीयन के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर सर्वेश कुमारी सहायक श्रम आयुक्त, सुशी पल्लवी अग्रवाल सहायक श्रम आयुक्त व भूतेश्वर शुक्ला योजना प्रभारी आदि मौजूद रहे।
संवाद:- दानिश उमरी