यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में दो फौजियों की मौत - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में दो फौजियों की मौत

लखनऊ (डीवीएनए)। यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह हुए सडक हादसे में दो फौजियों की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब सवा छह बजे नौहझील क्षेत्र में माइलस्टोन 75 के समीप गांव लखुटिया पर हुआ जब नोएडा से आगरा की तरफ जा रही स्कॉर्पिय गाडी पीबी 03एल 0660 डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बरौठ चैकी इंचार्ज संदीप अधाना के अनुसार मृतकों के पास मिले पहचान पत्रों से हुई है। दोनों अमृतसर से ग्वालियर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों सैनिकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया था। दोपहर तक परिजन भी मथुरा पहुंच गये।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...