आगरा। (डीवीएनए) कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को दीवानी में समर्पण कर दिया है। बता दें कि कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी किया था।
बता दें कि लॉकडाउन के समय प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए कांग्रेस की ओर से बसे भेजी गई थी। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पूर्व विधायक प्रदीप माथुर पूर्व एमएलसी विवेक बंसल के खिलाफ 19 मई 2020 को लाकडाउन उल्लघंन और महामारी अधिनियम के तहत फतेहपुर सीकरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
जिस पर कोर्ट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। बुधवार यह सभी लोग को विशेष न्यायाधीश के समक्ष कोर्ट में हाजिर हुए।
संवाद:- दानिश उमरी
Digital Varta News Agency