अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में कलाकारों को बुलायेगी “पीत-पत्रिका” - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में कलाकारों को बुलायेगी “पीत-पत्रिका”

आगरा (डीवीएनए) अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव जो कि 21 से 25 फ़रवरी 2021 तक कारगिल पेट्रोल पंप, सिकंदरा स्थित ‘रतन हीरा रिसोर्ट एंड गार्डन’ में आयोजित किया जायेगा, इस आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चयनित कलाकारों को ही निमंत्रण भेज कर आमंत्रित किया जाएगा, ताज नगरी व आसपास के शहरों के कलाकारों को ऑडीशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा, आयोजन स्थल पर कोविड जागरूकता की सभी गाइडलाइंस का पालन किया जायेगा, इसी संदर्भ में आज शहर के गणमान्य अतिथियों द्वारा श्री मनकामेश्वर मंदिर में महंत श्री योगेश पुरी जी के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ सभी कलाओं के देवता नटराज एवं श्री मनकामेश्वर महाराज की सपरिवार पूजा अर्चना की एवं विधिवत रोली-चावल कुमकुम हल्दी से पीत-पत्रिका पर सतिया बना कर संयुक्त रूप से करके “पीत-पत्रिका का विमोचन” किया। जिसके सम्पन्न होने पर प्रथम निमंत्रण श्री गौरी गणेश को ‘पीत पत्रिका’ भेंट कर दिया गया, “विघ्न हरण मंगल करण,श्री गणपति महाराज।
प्रथम निमंत्रण आपको,पूरण करिये काज।”
महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने बताया कि इस पीत-पत्रिका को भारत के लगभग 22 राज्यों एवम् 11अन्य देशों के कलाकारों को आमंत्रित करने के लिए भेजा जायेगा । इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में शामिल हुये डा.राहुल राज, डा.आनंद टाइटलर, हेमंत भोजवानी, बंटी ग्रोवर, अमित खत्री।
इस अवसर पर लालाराम तैनगुरिया, मिथलेश शाक्य, एस.के.बग्गा, टोनी फास्टर,डा.वीना कौशिक, आशीष लवानियां, प्रिया श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, सुदीप्तमा, खुशनव कृष्णा, जयेश चौहान भी अतिथियों में उपस्थित रहे।
संवाद , दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...