आगरा (डीवीएनए ) । ताजनगरी में होने वाले मीट आगरा को इस बार पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है। इससे पूर्व इस आयोजन को फरवरी में करवाने की योजना बनाई जा रही थी। लेकिन वर्तमान के हालात को देखते हुए इस बार जूता निर्यातकों के इस प्रोग्राम को निरस्त ही कर दिया गया है।
बता दें कि इस आयोजन में देश विदेश से जूता निर्यातक हिस्सा लेते हैं। जिसमें अमेरिका, चीन, फ्रांस,इंग्लैंड, कोरिया, ब्राजील,जर्मनी शामिल हैं। साल में अक्टूबर से नवम्बर माह में इसका आयोजन पिछले 13 साल से किया जा रहा है।
इस बारे में एफमैक के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि इस बार हालात कुछ ठीक नहीं हैं। विदेश से आने वाले जुता निर्यातकों के लिए अभी हवाई उड़ाने भी सम्भव नहीं है। इस लिए इस बार मीट आगरा को निरस्त कर दिया गया है।
संवाद:- दानिश उमरी
Digital Varta News Agency