चलो बुलावा आया है के बारह जांबाज होंगे पुरस्कृत - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

चलो बुलावा आया है के बारह जांबाज होंगे पुरस्कृत

बांदा (डीवीएनए)। चलो बुलावा आया है की काल आने पर शीघ्र कूच कर मौके पर पहुंचने और अपनी जिम्मेदारी को अंजाम देने वाले यूपी-112 टीम के 12 पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा। यूपी-112 के एडीजी असीम अरुण सम्मान देंगे। प्रदेश में कुल 1033 पीआरवी कर्मी सम्मानित किए जाएंगे।
बांदा के यूपी-112 प्रभारी दरोगा नसीर अहमद ने बताया कि प्रदेश के साथ अपने जिले का मान बढ़ाने वाले इन पीआरवी पुलिसकर्मी और बेहतर रेस्पांस टाइम के नायकों में मुख्य आरक्षी अलकू शर्मा, अरविंद प्रताप सिंह, मोहम्मद अतीक खां, राकेश सिंह, आरक्षी सौरभ कुमार, अनेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, आरक्षी चालक यश कुमार व जावेद इकबाल शामिल हैं। इनके अलावा होमगार्ड राधेश्याम, दिनेश कुमार और मनोज कुमार भी सम्मानित होने वालों में शामिल हैं।
इन्होंने अतिशीघ्र मौके पर पहुंचकर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई। दुर्घटना में बिना समय गंवाए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उधर, गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में होने वाली परंपरागत परेड का रिहर्सल शुरू हो गया है। प्रतिदिन परेड की विशेष वेशभूषा सजे-संवरे आरक्षी, मुख्य आरक्षी, उप निरीक्षक, निरीक्षक इत्यादि ग्राउंड में परेड की रिहर्सल कर रहे हैं। शनिवार को बाइक परेड, सलामी, मार्च पास्ट आदि के पूर्वाभ्यास किए गए।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...