यूपी स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय बाल कन्या दिवस सम्मान समारोह का होगा भव्य आयोजन - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

यूपी स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय बाल कन्या दिवस सम्मान समारोह का होगा भव्य आयोजन

कासगंज (डीवीएनए ): आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ गौरव दयाल की अध्यक्षता में आज 24 जनवरी को उत्तर दिवस स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बाल कन्या दिवस सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सांसद एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दोपहर 12 बजे से कासगंज के सोरों रोड स्थित बारह पत्थर मैदान में किया जायेगा।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि 24 जनवरी उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस है। योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश, महिला-युवा-किसान, सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान की विषयवस्तु पर किया जायेगा। कार्यक्रम में जनपद स्तर के प्रतिभावान कलाकारों, शिल्पकारों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान, मजदूर, महिलाओं, युवाओं तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र वितरित देकर सम्मानित किया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को समारोह में उपस्थित रहने तथा विभागीय स्टाल लगवाने के निर्देश जारी किये गये हैं। सभी अधिकारी समारोह मे अपनी योजनाओं की जानकारी दें और लाभार्थियों को लाभांवित करायें तथा टीम भावना के साथ अच्छे ढंग से समारोह को सफल बनायें।
संवाद , नूरुल इस्लाम

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...