आगरा। (डीवीएन) शहर की सामाजिक संस्था आराधना की ओर से सर्दी की मार झेल रहे। घुमन्तु परिवारों को मंगलवार को संस्था की महासचिव डॉ हृदेश चौधरी, आराधना लेखिका मंच की कोषाध्यक्ष पूनम द्विवेदी की ओर गर्म लोई वितरित की गई। जिससे इस सर्दी में कुछ राहत मिल सके। इस बारे में और जानकारी देते हुए डॉ. ह्र्देश चौधरी ने बताया कि अब तक 200 से अधिक लोई हम लोग बांट चुके हैं। इसके अलावा और भी व्यवस्थाऐ संस्था की ओर की जा रही हैं।
संवाद:- दानिश उमरी
Digital Varta News Agency