महिला सशक्तिकरण का मिसाल बना मनोज अलीगढ़ी का कैलेंडर - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

महिला सशक्तिकरण का मिसाल बना मनोज अलीगढ़ी का कैलेंडर

अलीगढ़ (डीवीएनए )। स्वतन्त्र फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी के महिला सशक्तिकरण की थीम पर आधारित नववर्ष 2021 के कलैंडर का विमोचन रैपिड एक्शन फोर्स के मीटिंग हाॅल में 104 बटालियन के कमांडेंट श्री अजय कुमार शर्मा व फेमिली वेलफेयर सेंटर(एफडब्ल्यूसी) की अध्यक्षा श्रीमती पूजा शर्मा, सहित आदि लोगों ने सयुक्त रूप से किया।

मुख्य अथिति कमांडेंट आर.ए.एफ. अजय कुमार शर्मा ने कहा कि प्रमुख पृष्ठ पर हमारे आफिसर साथी की धर्म पत्नी श्रीमती नीलम ध्यानी की तस्वीर को देख मेरा ही नहीं सीआरपीएफ/आरएएफ के प्रत्येक सदस्य का दिल प्रफुल्लित हुआ है। फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी का कलेंडर महिला सशक्तिकरण की दिशा में ‘मील का पत्थर’ है। उन्होंने कहा कि वे महिला सशक्तिकरण की मुहिम में हमेशा साथ हैं तथा महिला अधिकारों के संरक्षण एवं प्रोत्साहन को बढ़ावा देते रहेंगे। फेमिली वेलफेयर सेंटर(एफडब्ल्यूसी) की अध्यक्षा श्रीमती पूजा शर्मा ने कहा कि यह प्रयास शानदार और जानदार है यह प्रत्येक वर्ग की महिलाओं को प्रेरित करेगा और मुख्यधारा में लाने मैं कारगर साबित होगा।

स्वतन्त्र फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के इस कलेंडर में एक दर्जन से अधिक ऐसी महिलाओं के फोटोग्राफ्स उनके जीवन परिचय के साथ दिए गये हैं, जिन्होंने अपने संघर्ष और कार्यों के बलबूते समाज में एक अलग पहचान बनाई है। जिनमें मिसेज ध्यानी(अमन की मिशाल) शालिनी महलवार (एजुप्रिन्योर एवं समाजसेवी), विजय लक्ष्मी (महिला जागरूकता की मिशाल), मोहिनी गुप्ता (112 साल की बुढ़िया की घुट्टी) प्रतिभा सिंह (राजनीति) , रश्मिसिंह (विश यू हेपी पीरियड), अर्चना रंजन गुप्ता(वेट लाॅस), डाॅ. मीना बंसल(काउंसलर), मोनिश थापर(पूर्व मेयर प्रत्याशी), कमलेश यादव(ब्रांड अम्बेसडर), प्रीति वाष्र्णेय (उपाध्यक्ष श्री वाष्र्णेय काॅलेज), मिथलेश भास्कर (शिक्षाविद संस्कृत), ज्योति(रेडियो जाॅकी) तथा अर्चना फौजदार(माॅडल एवं अभिनेत्री)के नाम उल्लेखनीय हैं।

इस अवसर पर सोमप्रकाश शर्मा(बाॅक्सिंग कोच), विवेक कुमार कटिंग खिलाड़ी ठाकुर विनीत पिंटू हाथरस रोहिताश कुमार विक्की (लाइफ कोच), प्रदीप रावत स्केटिंग कोच, शरद बंसल असिस्टेंट कमांडंेट आर.ए.एफ. सीताराम, डाॅ0 मोहसिना, मिसेज कमांडेंट पूजा शर्मा, एसआई, आर0ए0एफ0 वरूण कुमार, गोविन्द कुमार, दिव्यानी जैसवाल (एसआई आरएएफ), एंव प्रतिभा गीरा (एएसआई, आरएएफ) एवं काॅन्सटेबिल अंबिका शर्मा, अजीत सिंह वागड़ी, रेखा रानी के अतिरिक्त कमलेश यादव, अर्चना रंजनगुप्ता, मोहिनी गुप्ता आदि प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में मनोज अलीगढ़ी ने सभी आगुन्तकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी लोगों को कलेंडर वितरित किये।.

संवाद , दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...