बाबा लाला बेंगन मजार उर्स में कांग्रेस नेता रमेश चंद्र कोरी ने की शिरकत - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

बाबा लाला बेंगन मजार उर्स में कांग्रेस नेता रमेश चंद्र कोरी ने की शिरकत

बांदा डीवीएनए। नरैनी क्षेत्र के ग्राम गोरिया के नजदीक बाबा लाला बेगन की मजार पर आयोजित उर्स में कांग्रेस नेता रमेश चंद्र कोरी तथा कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के जिला चेयरमैन चंद्रपाल वर्मा ने भागीदारी की।

चादर खातिया चढ़ाई उर्स के आयोजक कबूली के शाहिद रजा ने कांग्रेसी नेता रमेश चंद कोरी की भूरी भूरी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा किस क्षेत्र में इनके जैसा जनसेवक दूसरा नहीं है क्योंकि प्रियंका गांधी का जन्मदिन भी था। इसलिए प्रियंका जी को दीर्घायु रहने की कामना की गई और राजा साहब ने मांग की की रमेश चंद गोरी को नरैनी क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया जाए।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने हजारों की संख्या में भागीदारी की उल्लेखनीय है कि नरैनी क्षेत्र में एक लंबे समय से रमेश चंद कोरी दीन हीन और निराश्रित लोगों की मदद करके मिसाल बन गए हैं। वहां पर उपस्थित बुजुर्ग वार मुमताज बाबा ने रमेश कोरी के कार्यों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...