लापरवाही: फर्श हादसे का दे रही निमंत्रण, जिम्मेदार अनजान - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

लापरवाही: फर्श हादसे का दे रही निमंत्रण, जिम्मेदार अनजान

अमेठी (डीवीएनए)। सूबे की योगी सरकार किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है और जिले के किसानों से सम्बंधित समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी अरुण कुमार अपने मातहतों को दिशा निर्देश देतेे अक्सर नजर आते है। लेकिन मुसाफिरखाना विकासखंड के जमुवारी गांव में स्थित नलकूप संख्या 178 एमजी के बिल्डिंग की बनी पक्की फर्श हादसे को निमंत्रण दे रही है।
जमुवारी के ग्रामीण गुँजन,अमरेंद्र सिंह,विजय आदि ने बताया कि नलकूप की पक्की फर्श अंदर ही अंदर खोखली होकर जर्जर हो गई है और फर्श के नीचे काफी गहरा गढ्ढा है जिससे कभी फर्श टूटकर अंदर धंस सकती है और हादसा हो सकता है।जमुवारी गांव के एक सजग ग्रामीण ने इस सम्बंध में सीएम हेल्पलाइन के जरिए शिकायत की है।इस नलकूप पर तैनात राम बहादुर यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
वही इस सम्बंध में जब जिला अधिशासी अधिकारी नलकूप से बात की गई तो उन्होंने इस सम्बंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया ।चाहे जो भी लेकिन एक बात तो तय है कि अगर समय रहते फर्श की मरम्मत नहीं हुई तो कभी भी हादसा हो सकता है ।
संवाद राम मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...