होनहार बेटि‍यों के नाम से जारी कि‍या गया कैलेंडर - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

होनहार बेटि‍यों के नाम से जारी कि‍या गया कैलेंडर

अमरोहा डीवीएनए। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए 17 अक्‍टूबर से वि‍शेष अभि‍यान चलाया जा रहा है। जो कि‍ 22 अप्रैल तक चलाया जाएगा। जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में जनपद की चित्रकला प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान पाने वाली 12 छात्राओं के नाम से कैलेंडर लांच किया गया और उन होनहार बेटियों को आर्ट किट एवं उनके माता पि‍ता को फूल मालाओं से सम्‍मानि‍त कि‍या गया।

जिलाधिकारी ने सभी बेटियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर उनके माता-पिता को अपनी बेटियो को और अधिक पढ़ाने के लिये प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वाबलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जन-जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित कराने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वाले की पहचान उजागर करना है।

मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 28 दिसंबर 2020 एवं 29 दिसंबर 2020 को मिशन शक्ति अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जनपद के प्राथमिक कक्षा से इंटरमीडिएट तक की बालिकाओं द्वारा स्कूल कॉलेज स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 12 सर्वश्रेष्ठ चयनित छात्राएं कुमारी राधा वर्मा, कुमारी खुशी, सागर, कुमारी साक्षी सिंह, कुमारी अमन, कुमारी हादिया कुमारी निलक्षी चैहान, कुमारी नाजिश, कुमारी आरती, कुमारी प्रीति, कुमारी चांदनी, कुमारी भूरी एवं कुमारी ईशा शामिल है ।

उन्‍होंने कहा कि इन समस्त बालिकाओं द्वारा मिशन शक्ति थीम एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिलाओं तथा बच्चों के सम्मान तथा स्वाबलंबी बनाने की प्रेरणा प्रदान करने हेतु पेंटिंग निर्मित कराई गई। चयनित 12 प्रिंटिंग का वार्षिक कैलेंडर बनवाया गया जिससे बालिकाओं की पहचान को उजागर किया जा सके। उन्होंने कहा कि लॉन्चिंग वार्षिक कैलेंडर को जनपद के जनप्रतिनिधि, जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों उत्तर प्रदेश व भारत सरकार समाजसेवी संस्थानों आदि में वितरित किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक सुनीति ने कहा कि बेटियां परिवार का मान बढ़ाते हैं इनका हमें मान सम्मान करना चाहिए। बेटा बेटी के भेदभाव को समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा अनेक तरह की योजनाएं चला रही ताकि बेटा बेटी का भाव समाज से दूर हो सके और बेटियां भी बेटों की तरह मान सम्मान पा सकें बेटियां भी बेटों की तरह सभी क्षेत्रों में अपने व्यक्तित्व का कला का निखार कर समाज में आगे आ सके पहले का समय चला गया। यह बेटियों के प्रति माता पिता का भाव व विचार सही होगा तो समाज को एक नई दिशा मिलेगी और भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र बन सकेगा ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनीति, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सि‍ंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आदि सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारीगण एवं सम्मानित बेटियो के माता-पिता पत्रकार बन्धु उपस्थित रहेे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...