संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

आगरा। (डीवीएनए) थाना बसई अरेला के अंतर्गत आने वाले ग्राम क्षेत्र नगला भरी बाखर  का रहने वाला 33 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

बताया गया है कि यशपाल पुत्र रणवीर सिंह नेहरू विहार दिल्ली में नॉकरी करता था। परिजनों का कहना है 18 जनवरी को वो अपने घर  नगला बाखर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। उसके बाद 21 जनवरी को उससे बात भी हुई। बात होने के समय ही  युवक का फ़ोन अचानक स्विच ऑफ हो गया। काफी समय तक उसका फ़ोन लगाया गया जो नहीं लगा। जब जानकारी की गई तो वो दिल्ली आवास पर भी नहीं पहुँचा। काफी तलाश करने के बाद कोई जानकारी नही हो सकी है। परिजनों को चिंता है कि युवक के साथ कोई अनहोनी न हो जाये। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरूकर दी है।

संवाद:- दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...