अपेक्स स्मार्ट स्कूल में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

अपेक्स स्मार्ट स्कूल में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

कासगंज (डीवीएनए)। तहसील पटियाली के सिढ़पुरा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुजपुरा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्रीश चन्द्र द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन आयोजित किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि प्रो0 नीरज किशोर मिश्रा उच्च शिक्षा आयोग के पूर्व सदस्य ने सम्मान समारोह पर प्रकाश डालते हुए ग्राम प्रधान द्वारा किए गए विकास कार्यों पर चर्चा किया, यतेंद्र सिंह राजपूत ने अपने सम्बोधन में कहां कि ऐसे व्यक्ति जो मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा दो – दो बार पुरस्कार से नवाजा गया हो, जिसने अपनी ग्राम पंचायत में संपूर्ण विकास कराया हो, वास्तव में ऐसे ही जनप्रतिनिधियो की आवश्यकता है और जनता को चाहिए कि ऐसे ही जनप्रतिनिधियो का चुनाव करके गांव के सर्वांगीण विकाश में सहयोग करें।
प्रधान प्रतिनिधि ने अपने सम्बोधन में अपने ग्राम पंचायत के सभी सम्मानित व्यक्तियों ने जिस उम्मीद के साथ मेरा सहयोग किया और मेरी पत्नी को ग्राम प्रधान पद पर आसीन कराया मैंने भी उसी उत्साह के साथ अपने कार्यकाल में संपूर्ण विकास कराया में अपनी ग्राम पंचायत में सभी सम्मानित व्यक्ति का आभार प्रकट करता हूं।
वही अपेक्स स्मार्ट स्कूल के नन्ही मुन्नी छात्राओं ने सम्मान समारोह गीत पर एक नृत्य किया, कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों को शॉल और फूल माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ग्राम प्रधान रीना देवी ने कहा कि इस भव्य आयोजन में ग्राम के सभी वर्ग का भी पूरा सहयोग मिला जिसमें शिक्षित युवाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई प् वहीं कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अलावा स्वच्छता पर भी संदेश दिया गया।
इस अवसर पर नीरज किशोर मिश्रा पूर्व सदस्य शिक्षा आयोग, चेयरमैन कमांडो चांद अली अमांपुर, चेयरमैन सुभाष शाक्य मोहनपुर, यतेंद्र राजपूत, बंटी मिश्रा, राहुल कुमार प्रधान अजीत नगर, हरी शंकर शास्त्री , वीर बहादुर सिंह शाक्य, जयवीर सिंह प्रधान उतरना, सुनील गुप्ता चैधरी मण्डल अध्यक्ष भाजपा सिढ़पुरा, रीना देवी प्रधान भुजपुरा, उमेश शाक्य प्रधानाध्यापक अपेक्स स्मार्ट स्कूल नगला भुजपुरा, रमेश चन्द्र, ओमप्रकाश फौजी, एवं सभी ग्राम पंचायत के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...