चेयरमैन जाहिदा सुल्तान ने किया ध्वजारोहण - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

चेयरमैन जाहिदा सुल्तान ने किया ध्वजारोहण

कासगंज। (डीवीएनए)सहावर नगर पंचायत में 72वें गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर आज परम्परागत रूप से चेयरमैन ज़ाहिदा सुल्तान ने प्रातः 8ः30 बजे नगर पंचायत कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। ध्वजारोहण के बाद सामूहिक राष्ट्रगान जन-गण-मन का गान हुआ। इसके बाद चेयरमैन जाहिदा सुल्तान द्वारा राष्ट्रीय संकल्प को पढ़ा गया।
उपस्थित समस्त नगर पंचायत कर्मियों द्वारा राष्ट्रीय संकल्प को दोहराया गया। ध्वजारोहण के उपरांत चेयरमैन जाहिदा सुल्तान ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। 
कहा जाता है कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। बता दें कि जब देश को सन् 1950 में 26 जनवरी को संविधान मिला, इसके बाद भारत एक लोकतांत्रिक और गणतंत्र देश घोषित हुआ। इस दिन भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के बाद देश को उसका संविधान सौंपा था।
 उसके बाद से हर साल ये दिन लोगों के लिए बेहद गौरवमयी होता है जिसे देशवासी हर्षोल्लास से मनाते है।इसके बाद भीमनगर मे बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतीमा पर किया गया माल्यार्पणइस मौके पर अधिशासी अधिकारी प्रमोद सिंह कुमार बैस, सभासद रशीद अहमद खां, अजय कुमार गुप्ता, रामकिशोर वार्ष्णेय, राजू,अहमद नबी, इस्लाम नबी, काजिम अली खां, समी अंसारी, अगनलाल, शादाब खां,अशोक कुमार वार्ष्णेय,दिनेश कुमार, ताहिर अली खां, कफील अहमद,शमशुल कमर, रियाजुद्दीन, नोशद खां आदि मौजूद थे।

संवाद:-नूरुल इस्लाम

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...