पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 9 डकैत, असलहा व स्कार्पियो बरामद - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 9 डकैत, असलहा व स्कार्पियो बरामद

लखनऊ (डीवीएनए)। फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत भूड़ा नहर पटरी पर स्कार्पियो सवार बदमाशों और एसओजी व पुलिस टीम की मुठभेड़ में 9 बदमाश पकड़े गये, ये शिकोहाबाद में सर्राफा व्यापारी वर्मा के यहां लूट की योजना बना रहे थे, मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। गाड़ी छोड़कर भाग रहे बाकी बदमाशो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा लिया, वही घायल बदमाशो को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।.
पकड़े गए बदमाशो के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में असलहा कारतूस बरामद हुआ है, गिरफ्त में आये बदमाशो द्वारा बताया गया कि बह पूर्व में भी कई डकैती डाल चुके थे और आज एक और डकैती डालने जा रहे थे, इसी दरम्यान पुलिस से मुड़भेड़ हुई।
मुठभेड़ के दौरान बदमाशो से मिली स्कार्पियो में भारी मात्रा में असलाह कारतूस और शटर तोड़ने वाले उपकरण बरामद हुए।
संवाद राकेश पाण्डेय

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...