6 अपराधी 6 माह के लिए जिला बदर - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

6 अपराधी 6 माह के लिए जिला बदर

अमेठी (डीवीएनए)। पंचायत चुनाव के मद्देनजर अभी से जिला प्रशासन ने आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छह लोगों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार जिले के थानों में जिन अपराधियों के विरुद्ध चोरी,लूट,बलवा,गुंडा अधिनियम जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उनको सूचीबद्ध कर कड़ी कार्रवाई करने की योजना बनाई गई है।इसी के तहत छह अपराधियों को छह माह की अवधि के लिए जिलाबदर कराया गया है। इस दौरान आरोपित जनपद की सीमा के अंदर पाए जाते हैं तो उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनको जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
जिलाबदर किए गए आरोपितों मे अमीन निवासी ग्राम पूरे उदवत थाना जायस,शिवराम यादव निवासी ग्राम गोठवा थाना गौरीगंज,संजय यादव निवासी ग्राम सुफल का पुरवा थाना मुंशीगंज,सरयू प्रसाद निवासी ग्राम थौरी थाना जगदीशपुर,आमिर ग्राम पुरे शोभई थाना कमरौली व महेश निवासी ग्राम पुरे थानी थाना बाजार शुकुल के नाम सम्मिलित है।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...